पामगढ़- छग राज्य निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन के अवसर पर गुरूवार को विधानसभा स्तरीय मतदाता जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन पामगढ़ में किया गया। जागरूक्ता रैली का आयोजन पामगढ़ के अम्बेडकर चौक से ससहा रोड तक किया गया।
जागरूक्ता रैली को अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पामगढ़ आरके तम्बोली एवं तहसीलदार पामगढ़ प्रियंका बंजारा के नेतृत्व में किया गया। जगरूकता साईकिल रैली के समापन में अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पामगढ़ आरके तम्बोली ने अपने उद्बोधन में मतदाता सूची का महत्व बताते हुए पात्र नागरिको का नाम ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की अपील कर कहा कि जिनकी उम्र 01 अक्टुबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाली उनका नाम 31 अगस्त 2023 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यलय एवं संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर जुड़वाया जा सकता है।
साईकिल रैली में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार विभोर यादव, परियेाजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग युएस अनंत, बीईओ जेके शास्त्री, एबीईओ जयराम सारथी, राकेश सोनी, सुचिता भोसले, मास्टर ट्रेनर अशोक तिवारी, अशोक ठाकुर, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, बीईओ कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण, शासकीय कन्या उमावि/ शास. महा. उ.मा. पामगढ़ के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।