News Dastak Team@पामगढ़- कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर पामगढ़ अनुविभागीय अधिकारी आर के तंबोली ने पामगढ़ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों ग्राम कोसा के माना डेरा लीलागर नदी सहित अन्य ग्राम के पुल पुलिया का निरीक्षण किया।
जिले में विगत 3 दिवस से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले से गुजरने वाले नदी नाले उफान में चल रहे हैं साथ ही कई पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है जिस कारण कुछ मार्ग बाधित हो रहे हैं जिसे सुदृढ़ रखने के लिए अन्य आवश्यक क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम कोसा के माना डेरा में लीलागर नदी पर पूल के ऊपर पानी होने के कारण स्थल निरीक्षण किया गया। ग्राम के कोटवार, सरपंच एवं पटवारी को उक्त पूल पर से आवागमन रोकने हेतु बेरिकेडिंग करने निर्देशित किया गया। साथ ही ग्राम डिघोरा में मौके पर उपस्थित होकर ग्रामवासियों एवं सरपंच की उपस्थिति में शिकायत की जांच गई। इसके साथ ही ग्राम कोनारगढ़ में खेल मैदान खसरा नंबर 480/1के अवैध कब्जा कर फसल लगाने की शिकायत की जांच हेतु सरपंच एवं ग्रामवासियों , राजस्व निरीक्षक, पटवारी की उपस्थिति में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की गई।