Team News Dastak@पामगढ- छ ग ज्ञानज्योति उच्च माध्य विद्यालय पामगढ़ में छात्र छात्राओं ने अपने खुद के बनाये हुए फ्रेंडशिप रिबन और ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (मित्रता दिवस) मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डी के सुमन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में मित्र का महत्वपूर्ण भूमिका होता है, इसलिए सभी छात्र छात्रा को समानता, प्रेम सौहार्द,भाईचारे व बिना किसी भेदभाव के भावना से अपने मित्रों से मित्रता रखना चाहिए, और इसी भावना से ही श्रेष्ठ भारत का निर्माण संभव है। इसी शब्दों के साथ सभी छात्रों को उनके खुद के द्वारा बनाया गया फ्रेंडशिप रिबन व ग्रीटिंग कार्ड को अपने अपने फ्रेंड के कलाई में बांधकर बधाई शुभकामना देने को कहा।
इस कार्यक्रम में नन्हे छात्रों एवं बड़े छात्रों द्वारा बना कर लाये गए ग्रीटिंग कार्ड व फ्रेंडशिप रिबन में- आरुहि 2nd क्लास, पूर्वी 5th, बिंदिया 7th, एंजल 8th, रूबी 9th, युवराज 9th, रितु 11th, युवराज 11th, आँचल 11th, चाँसी 12th को प्रथम, द्वितीय व तृतीय चुना गया एवं प्राचार्य द्वारा प्रोत्साहन राशि व मेडल शील्ड देकर सम्मानित किया गया,और आगे भी ऐसे सृजनात्म कार्य करते रहने व सदा प्रेम समानता, सौहार्द, भाईचारे के भावना से रहने का संदेश दिया।
इस पुरे कार्यक्रम में विद्यालय से समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं- व्ही के सिंह , जी डी बर्मन, यू के कश्यप, बी पी बनर्जी, ज्ञानदास, राकेश कुर्रे, सूरज पठारे, बिरजू बेदानी, सुनील पुरे, दीपक, हंसराज,बबलू, दिनेश, सूरज, चंद्रशेखर, पुनिता टंडन, सुकेशी कश्यप, सुहानी कश्यप, उमा रमन, स्वेता कुर्रे,जानवी, सपना भारती, प्रीती, कविता, अर्चना, रत्ना, डिलेश्वरी एवं छात्रों का योगदान सराहनीय रहा।