Team News Dastak-भीम आर्मी कसडोल के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार से मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। भीम आर्मी द्वारा मणिपुर में शांति बहाली एवं छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी करने वालों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर नग्न प्रदर्शन करने वाले युवाओं के निशर्त रिहाई की मांग को लेकर गिधौरी में ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमे मुख्य रूप से राजेंद्र घृतलहरे (जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार),बिजेंद्र कुर्रे( जिला संगठन सचिव),भीमगरज रात्रे( विधानसभा अध्यक्ष बिलाईगढ़), रुस्तम पुरेना( ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल),चंद्रेश बंजारे , राहुल दिव्य , देवेंद्र कुर्रे , अजय राघव , रमाकांत , विकाश खुटे, अमन अंबेडकर , व भीम आर्मी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।