लोकसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी , संसद में 136 दिन बाद दोबारा जा सकेंगे
Team News Dastak – राहुल गांधी की लोकसभा में सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं। राहुल आज ही संसद पहुंच सकते हैं और लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे। उधर, इस फैसले के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि केस में 23 मार्च को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले ही दिन 24 मार्च को सांसदी चली गई थी। इसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने भी सजा बरकरार रखी थी। राहुल ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। लगभग साढ़े चार महीने बाद 4 अगस्त को कोर्ट ने इस केस में राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी।