Team News Dastak@पामगढ़– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला जांजगीर चाम्पा सुश्री ऋचाप्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पामगढ़ श्री आर के तम्बोली द्वारा गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ अन्तर्गत कम लिंगानुपात (जेन्डर रेशियो) वाले मतदान केन्द्र व ज्यादा ईपी रेशियो वाले मतदन केन्द्र के बीएलओं का जनपद सभाकक्ष पामगढ़ में समीक्षा बैठक लिया गया।
समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ उपस्थित बीएलओ को ज्यादा से ज्यादा महिलाओ का नाम जोड़कर जेन्डर रेशियो बढाने व ईपी रेशियो को ठीक करने हेतु निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में तहसीलदार पामगढ़ श्रीमती प्रियंका बंजारा, तहसीलदार शिवरीनारायण अश्विनी चंन्द्रा नायब तहसीलद विभोर यादव कानुनगो योगेश देवांगन एवं संबंधित बीएलओ उपस्थित थे।