Team News Dastak@पामगढ़– छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के आह्वान के समर्थन में पामगढ़ अधिवक्ता संघ का एक दिवसीय हड़तालशुक्रवार को हुआ। और तहसील मुख्यालय से बाबा साहब डॉ भीमराव राव आंबेडकर चौक पामगढ़ तक रैली निकाल कर बाबा साहब अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
अधिवक्ताओं ने अपने मांगों के संबन्ध में बताया कि छ.ग. राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं, अधिवक्ताओं की मृत्यु दावा राशि 10 लाख रूपए करने और सामुहिक जीवन बीमा लागू करने की मांग को लेकर आज प्रदेश-व्यापी एक दिवसीय सांकेतीक धरना रैली प्रदर्शन पामगढ़ मे किया।
आंबेडकर चौक से अधिवक्ताओं ने रैली के माध्यम से वापस तहसील मुख्यालय पहुंचे उसके बाद नायब तहसीलदार पामगढ़ पुष्पेंद्र सिंह राज को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया साथ ही अपनी उक्त मांगों को भी नायब तहसीलदार को अवगत कराया। इस अवसर पर तहसील अधिवक्ता संघ पामगढ़ के सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहे।