Team News Dastak@जांजगीर-जिला मुख्यालय जांजगीर के पुलिस लाइन में भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां आज पूरी कर ली जाएगी। कार्यक्रम स्थल में 3 लोग लगाए गए हैं और चालीस हजार कुर्सियां लोगों के बैठने के लिए लगाई जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार सुबह 10:30 बजे में दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे,रायपुर से दोपहर 1:00 बजे जांजगीर कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे, लगभग सवा 2 घंटे जांजगीर में रुकने के बाद 3:20 बजे जांजगीर से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
जिला पुलिस ने पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह को चिन्हित कर रूट चार्ट के साथ पार्किंग स्थल का विवरण जारी कर दिया है कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी आगंतुकों हेतु 10 स्थानों पर लगभग 2500 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
पार्किंग 01. पुलिस परेड ग्राउंड में – VIP 1 मुख्य मंच स्टेज 01 में आमंत्रित अतिथि हेतु
पार्किंग 02. टीसीएल कॉलेज के सामने ग्राउंड में – VIP 2 स्टेज 02 में आमंत्रित अतिथि हेतु
पार्किंग 03.पुलिस कॉलोनी के सामने ग्राउंड में – मिडिया एवम VIP 3, वीआईपी सेक्टर में आमंत्रित हेतु
पार्किंग 04 , जेल के पीछे ग्राउंड में – मिडिया एवम VIP 3, वीआईपी सेक्टर में आमंत्रित हेतु
पार्किंग 5, जेल के बाजु ग्राउंड, पुलिस वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था
पार्किंग 6, कृषि उपज मंडी , आम जन पार्किंग में
जांजगीर, बलौदा, कोरबा, सीपत, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन हेतु
पार्किंग 7, अनु. जाति छात्रावास के बाजु गाउंड आमजन पार्किंग व्यवस्था – रायगढ़, बाराद्वार, सक्ती की ओर से आने वाली वाहन हेतु
पार्किंग 8, क्रिकेट स्टेडियम आमजन पार्किंग
रायगढ़, बाराद्वार, सक्ती की ओर से आने वाली वाहन हेतु
पार्किंग 9, खोखरा पानी टंकी के सामने आमजन वाहन पार्किंग व्यवस्था-पामगढ़, बलौदा बाजार, रायपुर, बिलासपुर, की ओर से आने वाली वाहन हेतु
पार्किंग 10, पुलिस कॉलोनी 2 के सामने ग्राउंड, आमजन वाहन पार्किंग व्यवस्था-जांजगीर, केरा, रायगढ़, शिवरीनारायण की ओर से आने वाली वाहन हेतु