रायपुर में गुरुघासीदास साहित्य एवम सांस्कृतिक अकादमी,राजश्री सेवा समिति के द्वारा प्रदेश स्तरीय स्मृतिदिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ
Team News Dastak@पामगढ़– मिनीमाता पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक भवन रायपुर में गुरुघासीदास साहित्य एवम सांस्कृतिक अकादमी,राज श्री सेवा समिति के द्वारा प्रदेश स्तरीय स्मृतिदिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुवा।
आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मिनिमाता के योगदान को स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धा नमन अर्पित किया। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने प्रादेशिक सामाजिक संस्था, अकादमी के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया। हृदय प्रकाश अनंत निवासी पामगढ़ ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पद,समाज सेवा ,कर्तव्य निष्ठा , शपथ लिया । विदित हो की हृदय प्रकाश किरन भारती अनंत राज्य अलंकरण सम्मानित कलाकार, प्रदेशाध्यक्ष कलाकार संघ,जिला महंत सतनामी समाज जांजगीर,के साथ कांग्रेस से राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय है।