Team News Dastak-कोरबा दीपका के चाकाबुड़ा ACB पावर प्लांट में एक बड़ा हादसा होने की ख़बर आ रही है, प्लांट मे बॉयलर फटने 5 मजदूर गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे है। हादसे के बाद पावर प्लांट में अफरा तफरी मच गई है, घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार हादसे के बाद प्लांट में भारी तनाव की स्थिति है,कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। घटना की जानकारी दीपका पुलिस को दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ख़बर को लगातार अपडेट कर रहे है…..