Pankaj Kurre@News Dastak– राजीव युवा मितान क्लब जनपद पंचायत पामगढ़ के अंतर्गत अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष की बैठक विधानसभा समन्वयक घासीराम चौहान ने लिया। बैठक में सभी राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्लब में सक्रिय सदस्यों को शत प्रतिशत क्लब के गतिविधियों में उपस्थिति दर्ज कराएं।
बैठक में पामगढ़ विधान सभा के राजीव युवा मितान क्लब को 11 जोन बनाया गया बैठक में ही सभी जोन प्रभारियों को नियुक्त कर दिया गया है प्रत्येक ग्राम गौठान में क्लब के 4 सदस्यों को नाम मांगा गया है राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्यो को घर घर जाकर छग सरकार के योजनाओं को पहुंचाने, ग्रामीण इंडस्ट्रियल रूरल पार्क उत्पादित सामग्रियों की भी जानकारी दिया गया, रीपा में सर्फ, सेनिटाइजर उपादान के संबंध में जानकारी दिया गया बैठक राजीव मितान क्लब की बड़ी संख्या में पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।