पामगढ़ विधानसभा के लिए 53 लोगों ने की टिकट की दावेदारी , दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्ष को अंतिम दिन भी सौपा आवेदन
News Dastak@पामगढ़– पामगढ़ विधानसभा अजा सुरक्षित सीट से मंगलवार तक कुल 53 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश कर ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन पत्र सौंप दिया है। दावेदरी करने वालों की सुबह से लेकर शाम रात तक ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष भीड़ लगी रही। रविवार को 8 दावेदारों ने,सोमवार को 21 दावेदारों ने और अंतिम दिन मंगलवार को बाकी दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर को आवेदन सौपा है।
विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई हैं, विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने टिकट की दावेदारी पेश करने वालों को 6 दिन का समय दिया था जिसका मंगलवार को आखिरी दिन था। दावेदारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को टिकट के लिए अपना आवेदन देना था, कमेटी नामों को जिला कांग्रेस कमेटी और फिर जिला कांग्रेस कमेटी इन नामों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी, कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि इस प्रक्रिया से आने वाले नामों पर ही टिकट के लिए विचार होगा,दिल्ली या फिर ऊपर से दावेदारी करने वाले किसी भी नाम पर पार्टी विचार नहीं करेगी।
पामगढ़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर ने बताया कि पीसीसी के निर्देश के बाद निर्धारित प्रारूप में उम्मीदवार अपनी सभी जानकारी जमा कर रहे हैं, अंतिम दिन मंगलवार तक पामगढ़ विधानसभा से कुल 53 दावेदारों ने फार्म जमा किए हैं। जिसमें महिला पुरुष दावेदार शामिल है।
दावेदारों में गोरेलाल बर्मन, देवनारायण खोटेल, अजय दिव्य, रविशेखर भारद्वाज, नीरज खूंटे, घांसीराम चौहान, शेषराज हरबंश, पुष्पा पाटले, शकुंतला खरे,श्रीराम पप्पु बघेल, ज्ञानचंद खांडेकर, प्रदीप बनर्जी, कल्याण बर्मन, राजाराम बनर्जी, किरण भारती, जीवन लाल मनहर,राजेश भारद्वाज, लखन लाल सहिस,सरोज सारथी,प्रमिला सूर्यवंशी, जेपी बघेल ,ए आर बंजारे, राकेश कुमार दिनकर, महेंद्र कुमार पाटले, रोमा भारद्वाज, प्रीति अजय दिव्य, रमेश खरे, डॉ अमित मिरी, डॉ. गिरीश कुर्रे, धरम लाल बर्मन, अंजली बघेल, कपिल देव भारद्वाज, हरजीत दिवाकर, हेमंत कुमार खटकर, ज्योती नोर्गे , दीपेंद्र कुमार लहरें ,भरत भूषण बंजारे ,चंद्र प्रकाश खरे ऊर्फ मनोज खरे, भोलाराम भास्कर, चंदाराम बादल, संतोषी रात्रे, मनोज रात्रे, एच डी रात्रे, शीतल सिंह शांडिल्य, धनीराम टंडन, माखन लाल आर्ले, टिंकू जांगड़े , डॉ.कुंज किशोर, राधेश्याम नोर्गे, प्रेमशंकर लहरे सहित राहुल कुमार लहरे का नाम शामिल हैं।
इनमें वकील ,समाजिक कार्यकर्ता ,कांग्रेस नेता पूर्व रिटायर जनपद सीईओ के नाम शामिल हैं।