पामगढ़ परियोजना के ससहा और मुलमूला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरण किया गया
News Dastak@पामगढ़– प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन बढ़ाने के साथ सरकार उन्हें विभागीय कामकाज के लिए मोबाइल बांट रही है । पामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में महिला बाल विकास विभाग द्वारा सिद्ध कुटी आश्रम पामगढ़ में मोबाइल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे पामगढ परियोजना के ससहा और मुलमुला के सभी आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक एक नग मोबाइल वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोषी मनोज रात्रे छाया जिला पंचायत सदस्य पामगढ़ मखन आर्ले, अजय दिव्य, घांसीराम चौहान कांग्रेस नेता पामगढ़, नर्मदा निराला, रमतला दिनकर सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान अजय दिव्य कांग्रेस नेता ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने मानदेय और मोबाइल देकर मान बढ़ाया है, ताकि विभागीय कामकाज समय पर हो सकें। संतोषी रात्रे ने कहा कि सरकार ने आपकी मांग पर मानदेय बढ़ाया और अब मोबाइल वितरण किया जा रहा है, जिसका उपयोग टेक्निकल कार्यों में आसानी से उपयोग किया जा सकेगा। घासीराम चौहान ने कहा कि सरकार ने आपकी जायज मांगों को स्वीकार कर अब काम करने सहूलियत का रास्ता अपनाया है। डिजिटल कार्यों के लिए सबको मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया है। और कहा कि गांव गांव तक सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर कड़ी मेहनत से सेवा कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने बच्चों की तरह दूसरों की बच्चों का देखभाल करती है, जिनका कार्य सदैव सराहनीय है। आंगनबाड़ी संघ पामगढ़ के सदस्य सावित्री दिनकर ने कहा कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्मार्टफोन नहीं होने के कारण विभागीय कामकाज में परेशानी होती थी, लेकिन अब नहीं होगी, जिससे हम बेहतर काम कर पाएंगे।इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओ द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली व मेंहदी बनाकर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया गया ।
इस दौरान सेक्टर सुपरवाइजर सरिता अंचल, आंंनबाडी संघ विजयलश्र्मी ,भगवती, राजेश्वरी ,चन्द्रलेेखा,राजेश्वरी, विमला दिनकर कुसूम ,रामेश्वरी,अनीता,लतांजली,लक्ष्मीन साहू मालामती ,छाया व समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थित रहे।