News Dastak@पामगढ़– अनिश्चतकालीन आमरण अनशन पर दो दिन से अपनी मांगों को लेकर बैठी भाजपा नेत्री मंजूलता टंडन को गुरुवार की देर रात 10 से 11 बजे के बीच प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जिला अस्पताल भिजवा दिया। धरने पर बैठी मंजूलता ने कहा कि प्रशासन ने ज़बरदस्ती जिला अस्पताल शिफ्ट किया है, यह जबरन की गई कार्रवाई है,जिससे मै क्षुब्ध हूं।
बीते 23 अगस्त से भूख हड़ताल पर पामगढ़ और नगर पंचायत राहौद के देसी एवं अंग्रेजी शराब दुकान को स्कूल मार्ग से स्थानांतरण करने के लिए पामगढ़ एसडीएम कार्यालय के सामने पंडाल पर बैठी हुईं थी । आमरण अनशन के दूसरे दिन प्रशासन व पुलिस कर्मचारियों ने धरना दे रही भाजपा नेत्री मंजूलता टंडन और उसके साथ बैठी एक अन्य महिला को जबरन एंबुलेंस में भरकर यहां से जिला अस्पताल पहुंचा दिया।
भूख हड़ताल पर बैठी मंजूलता ने बताया कि गुरुवार की रात बीएमओ डॉ. सौरभ यादव, नायब तहसीलदार, एसडीएम सहित थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टॉप ने सख्ती अपनाते हुए मुझे उठवाकर अस्पताल पहुंचाया। मंजूलता ने कहा कि इस कार्रवाई से वो हारने वाली नही जब तक मेरी मांग पूरी नहीं हो जाती मेरा अनशन यहां भी जारी रहेगा, जिसकी जवाबदारी समस्त शासन प्रशासन की होगी।