Pankaj Kurre@News Dastak पामगढ़– पामगढ़ से ससहा मार्ग पर ग्राम डोंगाकोहरौद में पिछले 5-6 वर्षों से खराब सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है, लेकिन भारी वाहनों का आवागमन केवल कागजों पर ही प्रतिबंधित है, असल में इस सड़क पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है, इसी सड़क के किनारे जल जीवन मिशन के पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढो के कारण सड़क और भी सकरी हो गई, इसी जगह पर कल रात लगभग 11 बजे एक कैप्सूल और एक ट्रक पार करते समय फस गए, जिससे इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। सुबह लगभग 6-7 बजे के आसपास जेसीबी की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों को निकाला गया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ, इस बीच गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही।
दर्जन भर गांव के लिए यही है मुख्य सड़क
विकासखंड मुख्यालय पामगढ़ होने के कारण सभी प्रकार के कार्यालयीन कार्य और प्रमुख स्कूल- कॉलेज पामगढ़ में होने से लगभग दर्जनभर गांव के लोग और छात्र-छात्राएं रोज इसी मार्ग से आवागमन करते हैं लगभग 4 किलोमीटर की सड़क खराब होने के कारण बरसात के दिनों में और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है