Pankaj Kurre@News Dastak-अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रभारी प्राचार्य पी.एल.खुंटे के मार्गदर्शन में साक्षरता रैली का आयोजन किया गया। साक्षरता रैली को प्राचार्य ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सभी विद्यार्थियों द्वारा साक्षरता के स्लोगन लगाते हुए रैली निकाली गई।
प्रभारी प्राचार्य के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की सभी को बधाई देते हुए सभी शिक्षार्थी को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए कहा। साथ ही असाक्षरों को भी शिक्षित किए जाने की अपील की गई। नव साक्षरों को स्वयं सेवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी प्रचार्य श्री पी.एल.खुंटे ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में शीला सिदार, प्रिति भारद्वाज, सुषमा वर्मा, हेमलाल लाठिया, दिव्या आजाद, अखिलेश कौशिक और अमरसिंह सिदार उपस्थित थे।