Team@News Dastak पामगढ़ । कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश मार्कण्डेय के अनुशंसा से प्रमिला सूर्यवंशी को प्रदेश समन्वयक के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश एवं शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त की है। प्रमिला सूर्यवंशी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है , उस कसौटी पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और इस चुनौतीपूर्ण दायित्व का पूरी क्षमता के साथ निर्वहन करेंगे।