पदयात्रा के दौरान विधानसभा पामगढ़ में 92 पोलिंग बूथ में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के बारे में घर-घर जाकर मितान क्लब के सदस्यों द्वारा बताया गया।
Team@News Dastak पामगढ़। राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक गिरीश देवांगन के आदेशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में 21 तारीख से 27 तारीख तक सात दिवसीय राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया, पामगढ़ विधानसभा के समन्वयक घासीराम चौहान के नेतृत्व में 21 तारीख को दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर मेहंदी से पूजा अर्चना करने के पश्चात पदयात्रा प्रारंभ की गई।
पदयात्रा के दौरान विधानसभा पामगढ़ में 92 पोलिंग बूथ में जाकर छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के बारे में घर-घर जाकर मितान क्लब के सदस्यों द्वारा बताया गया साथ ही साथ यात्रा के दौरान हितग्राही कार्ड भी भरवाया, पदयात्रा में प्रतिदिन 150 से अधिक राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य शामिल रहे। सभी मितान साथियों ने बड़ी उत्साह एवं ऊर्जा के सात दिवस तक पदयात्रा किया इस पदयात्रा के दौरान किसान, महिला समूह, युवा वर्ग ,व्यापारी एवं आमजन से भी मुलाकात किया । इस यात्रा का खास बात यह रहा की पद यात्री के द्वारा जहां पदयात्रा दिन का समापन होता था उसी गांव में पदयात्री मितान साथी के घर रुक कर भोजन कर छग की मितान परंपरा को भी बढ़ावा दे रहे थे एवं उसी गांव में रात में चौपाल लगाकर किसानो वरिष्ट जानो से एव युवाओं से भेंट मुलाकात भी करते थे।सुबह 5:00 बजे उसी गांव में प्रभात फेरी निकाली जाती थी और यह सब प्रति दिवस 7 दिन तक लगातार यह यात्रा जारी रहा। इस पदयात्रा में पामगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होकर राजीव युवा मितान क्लब के साथियों का उत्साह वर्धन किया। इस पदयात्रा के सफलता के लिए राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक घासीराम चौहान ने सभी जनप्रतिनिधियों का जो इस पदयात्रा में शामिल होकर उत्साह वर्धन किया सभी का आभार व्यक्त किया।
इस पदयात्रा में विशेष तौर पर 7 दिन तक साथ में चलने वाले उदल कश्यप, जितेंद्र कुमार मनहर, शिवकुमार खूटे, विद्यासागर, देवेंद्र सिंह, जय कुमार साहू, चंद्रप्रकाश अनत, हर्ष कुमार चौहान, शांतिलाल, बुदेश्वर गोंड, विक्की, भूषण बंजारे, सुमन लहरे, रेणु केशी, आकांक्षा केशी सहित बड़ी संख्या में पदयात्री शामिल रहे।