Team@News Dastak पामगढ़ | जिला पंचायत जांजगीर के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे से जनपद पंचायत पामगढ़ में सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़ के लोगो ने की सौजन्य मुलाकात। मुलाकात के दौरान समाज के पदाधिकारीयो ने जिला पंचायत सीईओ को शाल-श्रीफल भेंटकर उनका स्वागत किया।सोमवार को जिला पंचायत सीईओ खुंटे पामगढ़ जनपद क्षेत्र के दौरे पर थे। जंहा उन्होंने पामगढ़ में मॉडल जैतखाम के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पामगढ़ जनपद कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ ने सतनामी/ सूर्यवंशी समाज के तहसील इकाई पामगढ़ के पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठ लोगों से पामगढ़ में मॉडल जैतखाम के प्रस्तावित स्थल और शिलान्यास संबंधी चर्चा की।बता दे कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज बाहुल्य विकासखंड के मुख्यालय में मॉडल जैतखाम बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री 4 अक्टूबर को मॉडल जैतखाम का नीव रखेंगे, कार्यक्रम वर्चुअल होगा जिसे लेकर चर्चा हुई।