Team@News Dastak | चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर दी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है, इसके साथ ही चुनावी 5 राज्यों में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। छत्तीसगढ़ में चुनाव 2 चरणों मे कराये जाएंगे, चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 7 नवम्बर को और दूसरे चरण में 17 नवंबर चुनाव कराए जाएंगे। मतगणना 3 दिसम्बर को होगा।
चुनाव प्रक्रिया की अहम तारीखे
• मतदान की तारीख –
प्रथम चरण – 7 नवम्बर
द्वितीय चरण – 17 नवम्बर
• मतगणना – 3 दिसम्बर
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। राज्य में कुल दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं जिनमें एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरूष और एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिलाएं हैं। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुल 24,109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।