Team@News Dastak रायपुर। बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. जिसमें पामगढ़ विधानसभा से भाजपा ने संतोष लहरे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह सूची भाजपा की दूसरी सूची है, इसमें 64 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की है, पहली सूची में 21 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम जारी किया गए थे। शेष 5 सीटों पर भाजपा ने अपने पत्ते नही खोले हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ चुनावी बिगुल भी फुंक गया।
आयोग के मुताबिक, सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.