Team@News Dastak पामगढ़ | पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत लगरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के सामने तालाब में लाश मिली है। बताया जा रहा है कि महिला एक दिन पुर्व घर से बिना बताए लापता थी, फिलहाल घटना की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस थाना में दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के लगरा गांव की है।मिली जानकारी के अनुसार पकरिया झुलन की रहने वाली रेवती यादव की शादी लगरा निवासी मनीराम यादव से हिंदू रीति रिवाज से आज से लगभग 20 साल पहली हुई थी। बताया जा रहा कि महिला बुधवार से घर से लापता थी और परिजनों के द्वारा आसपास खोजबीन किया जा रहा था इधर देर शाम रात तक महिला की लाश घर के ठीक सामने तालाब में तैरते हुए परिजनों ने देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी घटना के बाद खबर गांव में आग की तरह फैल गई। मृतक महिला को देखने घटना स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । घटना के सूचना परिजनों ने मूलमुला थाना में जाकर पुलिस को दी है । इसके बाद आज सुबह मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर आगे के कार्यवाही पर जुटी हुई है। फिलहाल महिला के मायके पक्ष वालों ने बताया कि घटना के पुर्व दिन महिला के साथ उनके ससुराल वाले लड़ाई झगड़ा किए हैं बताया गया है घटना कि भी सूचना कई घंटे बाद देने की बात कहते हुए मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।