Team@News Dastak पामगढ़ | पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) पार्टी ज्वाइन कर लिया है, अब उनका पामगढ़ विधानसभा से जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। पामगढ़ विधानसभा मैं कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।
गौरतलब है कि गोरेलाल बर्मन ने 2018 में पामगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था जिसमें वह नजदीकी अंतर से लगभग 3000 मतों से चुनाव हार गए थे, पिछले 5 साल लगातार सक्रिय रहने के बाद जब अभी के चुनाव में उनका टिकट काटकर शेषराज हरबंस को टिकट दिया गया, तब वह हाईकमान से शिकायत करने और अपनी बात रखने लगातार एक हफ्ते से दिल्ली और रायपुर में डटे हुए थे, जब उनकी बातों को पार्टी हाईकमान में किसी प्रकार का तवज्जो नहीं मिला तब गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेस पार्टी से बगावत कर अब जोगी कांग्रेस की सदस्यता ले ली है, अब उनका पामगढ़ विधानसभा से विधानसभा चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है।