जांजगीर जिला मुख्यालय पहुंचने पर एसपी विजय अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात की
Team@News Dastak पामगढ़ | 37 वे राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ के मल्लखंब टीम ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन और राज्य से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें बालक वर्ग की टीम को ब्रांज मेडल मिला। जिसमें जांजगीर जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ी अखिलेश कुमार को टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त हुआ। गृह जिला पहुंचे खिलाड़ियों से पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपने कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता 26 अक्टूबर से आरंभ होकर 30 अक्टूबर तक चली, जिसमें जांजगीर जिले से मल्लखंब के शीर्ष संस्था जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा एकेडमी से तीन बच्चों ने भाग लिया जिसमें डिंपी सिंह, शिक्षा दिनकर, और बालक वर्ग में अखिलेश कुमार ने छत्तीसगढ़ और जांजगीर चांपा जिले की ओर से प्रतिनिधित्व किया जहां पर अपने प्रदर्शन के आधार पर कास्य पदक पर जीता।
सभी खिलाड़ी मैनेजर बिसन कसेर नेशनल जज और जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर के संस्थापक पुष्कर दिनकर ,अकलेश नारंग, प्रभात कुमार, छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के संस्थापक डॉ राजकुमार शर्मा नेशनल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर, छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला कोषाध्यक्ष, अनिल सिंह कोच मनोज प्रसाद, ठामिनी यादव,साथ ही बसंत पैकरा ने अपना श्रेष्ठ योगदान दिया। सभी खिलाड़ी एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से मुलाकात किये। एसपी ने कहा की ये कुटराबोड़, पामगढ़ के खिलाड़ी जिले के गौरव है। इनका भविष्य उज्ज्वल है।खिलाड़ियों के खेल कौशल को निखारने हेतु जिला प्रशासन की ओर से पामगढ़ में इंडोर मल्लखंब ट्रेनिंग सेंटर का कार्य पूर्णता के कगार पर है।