Pankaj Kurre@News Dastak पामगढ़ | संत शिरोमणि गुरुघासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य का 23 वां स्थापना दिवस एवं मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. राजाराम बनर्जी, मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक सदस्य के. जे. राय उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” को सम्मान देते हुए किया गया। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर विभाग के HOD सुरेन्द्र भार्गव ने किया।
कार्यक्रम मतदाता जागरूकता से संबंधित भाषण, कविता, गीत, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोकनृत्य, छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता आदि विभिन्न विधाओं में संचालित किया गया। सभी संकाय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। डॉ. आर. आर. बनर्जी ने अपने उद्बोधन में सभी छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ के इतिहास एवं सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत कराते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया। के. जे. राय ने भी छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें सहेज कर रखने का संदेश दिया साथ ही नवीन मतदाताओं को अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और मतदाताओं को भिन्न-भिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है उसी तारतम्य में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने कविता,भाषण,गीत,नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सहभागिता दर्ज की। भाषण प्रतियोगिता में दीपशिखा टंडन (बी.एससी. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम एवं निरज पात्रे (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान, कविता प्रतियोगिता में दामिनी टंडन (एम.एससी. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम एवं नेहा राय (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान, नृत्य प्रतियोगिता में दामिनी ग्रुप (बी.एससी.+ ए. एससी ) ने प्रथम एवं रिया ग्रुप (बी.एससी. द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय, करुणा ग्रुप (बी.एससी. प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम सिरे पर सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम में सुरेन्द्र भार्गव, अनिल कुमार भारद्वाज, सी. एल. सूर्यवंशी, सुनील कौशिक, दोपेंद्र कौशिक, पुष्पेन्द्र कुमार, सचिन पटेल, प्रदीप सूर्यवंशी, जय सर एवं पुष्पलता कुरासी, इशिका सोनी, सुमन भार्गव के साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रहा।