Team@News Dastak रायपुर | छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेजी पर है, जहां भाजपा ने अपनी घोषणा पत्र दो दिन पहले जारी की वही आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, राज्य के लिए दो सबसे बड़े मुद्दे धान खरीदी और कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र में स्पष्ट किया है कि ₹3200 प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी होगा और पूर्व की तरह किसानों का कर्ज माफ होगा, कांग्रेस से धान खरीदने के मुद्दे पर बीजेपी से बाजी मार ली, जहां बीजेपी ने ₹3100 प्रति क्विंटल धान खरीदी करने का वादा किया है, वहीं कांग्रेस ने ₹3200 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी करने का घोषणा किया है, बीजेपी ने जहां कर्ज माफी की घोषणा नहीं की है वहीं कांग्रेस ने पूर्व की तरह किसानों के कर्ज माफी की भी घोषणा की है…..
कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में जारी की अन्य घोषणाएं
पूर्व की तरह कर्जा माफ होगा
धान का मिलेगा 3200 रुपए प्रति क्विंटल, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदी
तेंदूपत्ता 6000 रुपए प्रति मानक बोरा और सालाना 4000 रुपए बोनस
सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी सीधे महिलाओं के खाते में
सभी को 200 यूनिट बिजली मुफ्त
KG से लेकर PG तक डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, मेडिकल, ITI की सभी प्रकार की शिक्षा मुफ्त
अब 7000 की जगह भूमिहीनों को मिलेंगे 10,000 रुपए प्रतिवर्ष
लघु वनोपजों पर MSP के अतिरिक्त मिलेंगे 10 रुपए/किलो
17.5 लाख गरीबों को आवास
अब 10 लाख रुपए तक का मिलेगा मुफ्त इलाज
‘स्वामी आत्मानंद स्कूल’ में सब बच्चों को एक समान और शानदार शिक्षा
तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा
परिवहन व्यवसायी के होंगे कर और कर्ज माफ
709 नए RIPA का होगा निर्माण
अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल
स्व सहायता समूह का भी होगा कर्ज माफ
जातिगत जनगणना कराई जाएगी
युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50% सब्सिडी देंगे
अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध