Team@News Dastak | कांग्रेस आलाकमान ने तीन राज्यों में करारी हार के बाद और लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए बड़े पैमाने पर प्रदेश प्रभारीयों के प्रभार में बदलाव किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा की जगह राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि कुमारी शैलजा विधानसभा चुनाव के ठीक एक साल पहले ही छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनकर आई थी, जबकि उससे पहले पीएल पुनिया 7 साल तक छत्तीसगढ़ के प्रभारी थे, पीएल पुनिया के प्रभार समय 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत मिली थी।