Team@News Dastak पामगढ़। रविवार को जनपद पंचायत पामगढ़ में पंचायत सचिव संघ की बैठक आहूत की गई । बैठक में सर्व सहमति से पंचायत सचिव संघ पामगढ़ अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र कुमार भास्कर को चुना गया।
अध्यक्ष नरेंद्र भास्कर ने बताया कि दिनांक 11.12.2023 दिन सोमवार को मीटिंग मे इंद्रावती भवन संचालनालय रायपुर मे राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा की अध्यक्षता मे सचिव संघ के वर्तमान प्रांतध्यक्ष तुलसी साहू पूर्व प्रान्तध्यक्ष घनश्याम घितोड़े, योगेश चंद्राकर प्रांतीय सचिव भुवन प्रकाश सिन्हा, प्रकाश चंद्राकर, कृष्णा अनंत एवं धमतरी महासमुंद, रायपुर के सचिव साथियो के मध्य आपसी समन्वय हेतु बैठक मे लिए गए निर्णय के आधार पर रविवार को जनपद पंचायत पामगढ के समस्त 58 सचिव साथियो क़ो सूचित कर रविवार क़ो सर्व सहमति से सचिव संघ ब्लॉक इकाई पामगढ का निर्वाचन हेतु जनपद पंचायत प्रांगण मे बैठक किया गया। जिसमे सर्वसम्मती से पदाधिकारियो का चयन किया गया।
जिसमे पंचायत सचिव संघ पामगढ़ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार भास्कर, सचिव अश्वनी लहरे, उपाध्यक्ष रामबिलास साहू, रजनी जटाशंकर, प्रमिला बर्मन, प्रवक्ता मनोज रात्रे,सहसचिव मनोज बंजारे, कोषाध्यक्ष पवन रात्रे को बनाया गया। सचिव संघ ने चुने गए पदाधिकारियो को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया। बैठक में 37 पंचायत सचिव उपस्थित हुए।