Team@News Dastak पामगढ़ | सुरेश कुमार सोनी जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा के निर्देश पर दिनांक 11/01/2024 को छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा विशिष्ट अतिथि अंशुल मिंज नायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पामगढ़ एवं मुख्य अतिथि प्रियंका अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थित में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के गठन एवं उद्देश्य, निशुल्क अधिवक्ता नियुक्ति, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, बच्चों की अनिवार्य शिक्षा, नालसा की 11 योजनाओं, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, विधिक सहायता की पात्रता, साइबर अपराध, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों की भरम पोषण अधिनियम एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 व अन्य कानूनी जानकारी दिया गया अंशुल मिंज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पामगढ़ द्वारा उपस्थित लोगों को प्रथम सूचना रिपोर्ट, कानूनी प्रक्रिया, महिलाओं के अधिकार, मोटर व्हीकल एक्ट, गुड टच बेड टच, भारतीय संविधान व अन्य कानूनी जानकारी दिया गया। साखीराम कश्यप अधिवक्ता पामगढ़ द्वारा उपस्थित लोगों को कानूनी जागरूकता की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन फनीराम जांगडे कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राध्यापक संतशिरोमणि गुरुघासीदास महाविधालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ द्वारा किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं से ही महाविद्यालय की प्राध्यापक गण गजानंद कश्यप पैरा लीगल वालंटियर एवं न्यायालयीन कर्मचारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल सहित अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।
विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
Leave a comment
Leave a comment