पामगढ़ – ब्लाक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ जोन क्रमांक एक मुलमुला की मासिक बैठक कोनारगढ़ के ग्राम पंचायत भवन में रखा गया था। बैठक में नवल सिंह ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जोन प्रभारी नीरज खूंटे उपस्थित रहे। इस दौरान मुलमुला सेक्टर, भैंसो सेक्टर, कोसा सेक्टर, जेवरा सेक्टर के अध्यक्ष और बूथ कमेटी की पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में पार्टी संबंधित बातों को लेकर चर्चा हुई ।
कार्यक्रम में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने स्व विद्याचरण शुक्ला की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
बैठक में मुख्य रूप से राधे श्याम नोर्गे,कल्याण बर्मन, प्रदीप बनर्जी, सन्नी यादव, नरेश कश्यप ,शिंकू टंडन ,नारायण साहु सहित समस्त जोन के कांग्रेस जन उपस्थित रहे।