भुवनेश्वर-ओडिसा के गंजम जिले में रविवार की रात एक बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 8 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे के बारे में विशेष राहत आयुक्त ने बताया है कि यह दुर्घटना गंजम जिले में कल रात हुई है। घायलों को बरहमपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गंजम कलेक्टर ने बताया है कि इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोगों का इलाज एमकेसीजी अस्पताल में चल रहा है। एक गंभीर घायल को कटक के एससीबी अस्पताल रिफर किया गया है।
दो बसों की आमने-सामने टक्कर के बारे में बरहामपुर के एसपी सरवना विवेक ने बताया है कि यह हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ। ओएसआरटीसी बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अधिकांश मृतक यात्री प्राइवेट बस में सवार थे। अधिकारियों ने बताया है कि ओएसआरटीसी की बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रहा था।