रायपुर- दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ प्रदेश के सभी बड़े नेताओ के साथ हुई उच्चस्तरीय मीटिंग के बाद 2 दिनों में 2 बड़ी नियुक्तियां हुई है। मीटिंग के तुरंत बाद ही टी एस सिंहदेव को प्रदेश का पहला उपमुख्यमंत्री बनाया गया था,जबकि आज बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय को सीएसआईडीसी का अध्यक्ष बनाया गया है।
नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है। पिछले दिनों, नंद कुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में प्रवेश किया था। उनके प्रवेश के बाद से ही उन्हें कुछ महत्वपूर्ण पद की संभावना जताई जा रही थी और अब उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष का पद सौंपा गया है।साथ ही केबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है।
नमक नहीं खाते नंदकुमार साय
किसी कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 साल पहले नंद कुमार साय ने आदिवासी समाज की बैठक में समाज को संबोधित करते हुए शराब के संबंध में कहा था कि जितनी जरूरत नमक की है उतनी ही शराब की इस पर कुछ लोगों ने पलट कर नंदकुमार साय से ही नमक छोड़ने को कहा, जिस पर नंद कुमार साय ने नमक छोड़ने का वादा किया और अभी तक बिना नमक के ही खाना खाते हैं।