रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार, रायपुर में महत्वपूर्ण एक निर्णय लिया गया है जो मितानिनों के हित में है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाले मितानिनों को अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।
इसके तहत, मितानिनों को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त, मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 2200 रुपये की राशि मिलेगी। यह मानदेय वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ होगी।
यह आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानदी भवन, नवा रायपुर स्थित कार्यालय से जारी किया गया है।