Sports@News Dastak Team – भारत के लक्ष्य सेन यूएस ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। पीवी सिंधु भी यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। लक्ष्य ने इससे पहले कनाडा ओपन में खिताब जीता था।
कनाडा ओपन की सेमीफाइनलिस्ट सिंधु ने शुक्रवार को अपने दूसरे राउंड के मुकाबले में दुनिया की 30वें नंबर की चीनी ताइपे की खिलाड़ी सुंग शुओ युन को 21-14, 21-12 से हराया। सिंधु को मैच जीतने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। सिंधु क्वार्टर फाइनल में चीन की गाओ फांगजिए से भिड़ेंगी।
लक्ष्य सेन ने यूएस ओपन के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में चेक गणराज्य के जान लौडा को 21-8, 23-21 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन शंकर मुथुसामी से भिड़ेंगे।