धमतरी-जिले में चाकूबाजी मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, 13 जुलाई को सिहावा गांव में स्थित मनीष कश्यप के चना मुर्रा दुकान पर घटना घटी। उस दिन, चना मुर्रा के लिए दुकान पर आए लोगो ने दुकानदार गजेन्द्र पटेल से जल्दी चाने मुर्रा क्यों नही दे रहे हैं कहकर अश्लील गालियां देनी शुरू कर दीं और फिर वह और तीन और आरोपियों ने दुकान में घुसकर मारपीट की। उन्होंने चाकू, हाथ मुक्का और डंडे से हमला किया। इसके अलावा बीचबचाव करने आये मनीष कश्यप के साथ भी लड़ते हुए उसका गला दबाने की कोशिश की। इस घटना की शिकायत पर अपराध कानून के तहत अपराध क्रमांक 106/2023 धारा 307, 294, 323, 506, 394, 34 के तहत दर्ज की गई है।
आरोपी हितेश्वर मरकाम, रोहन भोई और 3 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई में सिहावा पुलिस के निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि० गोविन्द सिंह राजपूत, प्रआर० डैनी मडावी, आर० भूपेन्द्र पदमशाली और कमलेश नेताम ने विशेष योगदान दिया है। वे सभी ने इस घटना की त्वरित कार्रवाई करने में मदद की है।