पामगढ़- जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ के रेस्ट हाऊस में छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल के अनुसंशा से जिला जांजगीर-चांपा के जिला अध्यक्ष नवीन जांगड़े ने पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की। नवीन जांगड़े के अध्यक्षता में नए पदों में नियुक्ति की गई है।
इस बैठक में शनी सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष पंकज टांडे, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, जिला सलाहकार इंद्र मोहन शर्मा, जिला संरक्षक जागेश्वर रत्नाकर, ब्लॉक उपाध्यक्ष होरिल सायटोंडे (पामगढ़), ब्लॉक उपाध्यक्ष अमेश जांगड़े (पामगढ़), ब्लॉक संरक्षक संजीव बच्चन (अकलतरा), ब्लॉक महासचिव पंकज कुर्रे (पामगढ़), सदस्य महेंद्र जाहीरे (ब्लॉक पामगढ़) आदि उपस्थित थे।
प्रदेश महासचिव अखिलेश रात्रे, प्रदेश उपाध्यक्ष वेदभुषण स्नेही जी के निर्देश के अनुसार की गई है। जिलाध्यक्ष नवीन जांगडे ने कहा कि इससे संगठन में नए पदों के गठन की संभावना है और इसके माध्यम से संगठन की गतिविधियों में नया उत्साह और नयी दिशा मिलेगी।