कोंडागांव- कोंडागांव जिले के हाड़ीगांव में एंबुलेंस और बोर खनन गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई,जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मृतकों व घायलों की पहचान में जुटी है
गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक,एम्बुलेंस जगदलपुर से माकड़ी की ओर जा रही थी और सामने से आ रहे बोर खनन वाहन के साथ आमने सामने टकरा गए।एंबुलेंस में सवार 4 लोगों में से 3 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है,जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया,व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक हालत में बताई जा रही है।