News Dastak Team@पामगढ़ – कलाकार छग लोकसंस्कृति परंपरा के सच्चे संवाहक है,कलाकारों के मान सम्मान,काम, अनुदान में कोई कमी नही होगी,उन्हें हर प्रकार की मदद के लिए छग सरकार उनके साथ खड़ी है। यह बाते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छग संस्कृति विभाग द्वारा बेबीलोन होटल रायपुर के सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री संग कलाकार मन के भेंट वार्ता कार्यक्रम में व्यक्त किए।
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ कलाकारों के योगदान व छग में मशाल जलाकर नाचा होने से लेकर आज की उन्नत मंचो तक के विकास की सफर को बताते हुए अपने जीवन में कला के प्रति प्रेम और समर्पण को रोचक अंदाज में व्यक्त कर कलाकारों को खूब उत्साहित किया। राज्य अलंकरण सम्मान प्राप्त हृदय प्रकाश अनंत के प्रस्ताव पर हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के ,पद्म श्री सम्मानित ,राज्य सम्मान प्राप्त कलाकार, समस्त लोक कलाकार, फिल्म छालीवुड कलाकार, निर्माता निर्देशक,भजन कलाकार, बड़ी संख्या में शामिल हुए। छग के इतिहास में ऐसा कार्यक्रम पहली बार हुवा।सी एम ने स्वय उत्साहित होकर लगभग 3 घंटे तक सभी कलाकारों के टेबल के पास स्वयं जाकर बात कर उनकी समस्या और सुझाव से अवगत हुए,सेल्फी लिया,तथा समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। सी एम साहब को अपने बीच पाकर सभी कलाकार बेहद उत्साहित हुए,सम्मेलन में छग प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ,सतनाम संस्कृति एवम संगीत अकादमी संगठन,मितान संगठन,फिल्म एसोसिएशन का सहयोग रहा।