News Dastak Team@पामगढ़-ग्राम पंचायत रसौटा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पारम्परिक रीतिरिवाज से हरेली पर्व मनाया गया पूजा अर्चना पश्चात उपस्तिथ ग्रामीणों को जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कंहा की हर गांव में सरकार ने गौठान का निर्माण किया है ग्राम पंचायत रसौटा के गौठान में वर्मी खाद तैयार किया जा रहा है जैविक खाद से फसल का उत्पादन में भी वृद्धि हुआ है गौठान से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।
महिला समूह द्वारा वर्मी खाद का उत्पादन कार्य जारी है गौठान में प्रतिदिन गोबर खरीदी किये जाने की जानकारी दी गई गोबर बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते है निरंतर सरकार की योजना गांव गरीब और किसान के हित के लिए बनाए जा रहे है फसल जुताई का काम पूर्ण हो चुका है अब फसल की सुरक्षा हेतु रोका छेका किये जाने की चर्चा की गई गौठान के अध्यक्ष और सरपंच के द्वारा भी लगातार गौठान में ध्यान देकर पशु को लाने हेतु हर सम्भव प्रयाश किये जा रहे है इस अवसर पर अतिथियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया कि किसान पुत्र होने के कारण उनके सोच से आज प्रथम तिहार मना रहे है इसी सोच के कारण आज छत्तीसगढ़िया वाद पुनःवापस आया है प्रदेश की सरकार को इसके लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया एवम क्लब स्तर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हुआ।
जिसमें जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने गेड़ी दौड़ करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और दौड़ फुगड़ी के कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ इसमे राजीव युवा मितान क्लब के विशेष सहयोग से कार्यक्रम संचालित हो रहा है खिलाड़ियों को एक अलग उत्साह के साथ भींगी भींगी बारिश में भी रोमांच के साथ उत्साह देखा जा रहा है।
इस अवसर पर राघवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुषमा साहू सरपंच घासीराम चौहान समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब पामगढ़ फिरत राम यादव अध्यक्ष ग्राम गौठान समिति एन के कुर्रे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गजानंद साहू सचिव ग्राम पंचायत राममनोहर यादव अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब कबीर शरण साहू दुर्गेश यादव एवम राजीव युवा मितान क्लब स्व सहायता समूह की समस्त सदस्य ग्राम पंचायत के नागरिक खिलाड़ी बंधु आदि उपस्तिथ रहे।