भाजपा पामगढ़ और जैजैपुर सहित दर्जन भर सीटों पर जल्द ही उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है ।
Team@News Dastak-चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही राज्य की सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अपनी-अपनी चुनावी तैयारीयां तेज कर दी हैं, जहां एक दिन पहले ही कांग्रेस ने रायपुर में देर रात तक बैठक कर अपने उम्मीदवारों से टिकट के लिए आवेदन ब्लॉक अध्यक्षों के पास जमा करने को कहा,वही कल नई दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें राज्य की सीटों पर भी चर्चा की गई। बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ शामिल हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को लेकर मंथन किया गया। जिसमें करीब आधी सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं। इसे लेकर PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं से चर्चा की।
बैठक में टिकट वितरण के अलावा अन्य चुनावी तैयारीयों पर भी चर्चा हुई बैठक में राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया भी शामिल रहे। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर, पूर्व CM डॉ रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश के जिन दर्जनभर सीटों में लगातार कमजोर होती जा रही है उन विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही कर सकती है। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जल्दी होने से भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है की पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का ज्यादा समय मिलेगा,पार्टी कार्यकर्ताओं को भी चुनाव के लिए अधिक समय मिलेगा।
जिन सीटों में पर भाजपा नामों का ऐलान हो सकता है उनमें पामगढ़, जैजैपुर, मरवाही, सीतापुर, खरसिया, कोरबा, पाली तानाखार, दुर्ग ग्रामीण और कोंटा सहित दर्ज़नभर सीटें हैं। इन सीटों पर भाजपा लगातार कमजोर रही है बताया जा रहा है कि यहां मजबूत दावेदारों को इशारा कर दिया गया है कि चुनाव की तैयारी शुरू करें।