News Dastak

PAMGARH: कैप्सूल ने कार को पीछे से मारी ठोकर, मासूम को आई चोट, कार के परखच्चे उड़े

Pankaj Kurre@News Dastak पामगढ़। पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरा के मुख्य मार्ग पर कैप्सूल ने कार को पीछे से मारी ठोकर घटना में कार चालक सहित मासूम बच्चों को आई मामूली चोट, घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने कार पर सवार सभी लोगों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। घटना ग्राम भदरा मुख्य मार्ग सेवा सहकारी समिति के पास की बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर राहगीर एवं स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई है। घायल मासूम बच्ची ग्राम पंचायत डूडगा सरपंच की बेटी बताई जा रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8.30 बजे डूडगा निवासी भूपेंद्र पूरे अपने भतीजी को स्कूल छोड़ने कुटराबोड गया था भूपेंद्र अपने भतीजी को स्कूल छोड़कर वापस डूडगा आ रहा था वे भदरा के मुख्य मार्ग सेवा सहकारी समिति के पास पहुंचा था कि पामगढ़ की ओर से जांजगीर जा रही कैप्सूल वाहन ने उनके कार को पीछे से ठोकर मार दी घटना के बाद कार बाउंड्री से जा टकराई , कार को भूपेंद्र चला रहा था कार पर भूपेंद्र के भतीजा भतीजी सवार थे जिन्हें मामूली चोट आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को कार से सुरक्षित निकालकर अपने स्तर पर पामगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया जहां सभी का इलाज जारी है। गनीमत है कि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं घटना को अंजाम देने के बाद कैप्सूल चालक मौके से फरार हो गया है घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने डायल 112 को दी है। फिरहाल मौके पर भारी संख्या में और राहगीर एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है। घटना में कार के सामने के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं।

News Dastak
Author: News Dastak

Leave a Comment

The specified slider is trashed.

error: Content is protected !!