News Dastak@पामगढ़-NSS इकाई विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत भुईगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया, इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डमरू प्रसाद मनहर सरपंच भूईगांव, विशिष्ट अतिथि राज कुमार सुनहरे सचिव भूईगांव, राजेन्द्र बंजारे, उपस्थित रहे। नरेंद्र पांडे, संचालक विद्या निकेतन एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़, अखिल शुक्ला एच ओ डी ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़, अध्यक्षता अशोक कुमार प्राचार्य विद्या निकेतन उ माध्यमिक विद्यालय पामगढ़, दीपक प्रधान प्राचार्य ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ तथा कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार, सह कार्यक्रम अधिकारी सुरेश साहू, नेहा खरे, रुक्मणी, पूजा साहू, राधिका निषाद, तथा समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान हेतु स्वच्छता कार्यक्रम, रैली, विद्यालय परिसर की सफाई कर समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । बच्चों को सम्बोधित करते हुए डमरू मनहर ने कहा कि NSS के बच्चों ने जो काम किया वो स्कूल में साफ सफाई का कार्य दिख रहा है। आप लोग का अनुशासन बहुत अच्छा लगा। कार्यक्रम के आखिरी में आभार प्रदर्शन नरेंद्र पाण्डेय ने किया।