Team News Dastak जांजगीर – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे ही नजदीक आती जा रही हैं वैसे ही सभी राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं, जहां बीजेपी ने अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, आज आम आदमी पार्टी ने भी 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, वहीं आज रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी चल रही है, आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भानुप्रतापपुर सीट से कोरबा से विशाल केलकर, अकलतरा विधानसभा से इंजीनियर आनंद प्रकाश मिरी को टिकट दिया गया है, इससे पहले बहुजन समाज पार्टी भी अकलतरा विधानसभा से उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, विनोद शर्मा बहुजन समाज पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार हैं, अब अकलतरा विधानसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारो का घोषणा होना है, गौरतलब है कि अकलतरा विधानसभा सीट से अभी भाजपा से वर्तमान विधायक सौरभ सिंह हैं, कांग्रेस से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू सिंह, अजित साहू पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत दर्जनभर लोग टिकट की दावेदारी में लगे हुए है।