शनि सूर्यवंशी@News Dastak
पामगढ़ | पामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा का मजबूत जनाधार है। इसी का नतीजा है कि पिछले सात चुनाव में मायावती की पार्टी पांच बार जीती और एक बार दूसरे नंबर पर रही है, फिलहाल सीट पर बसपा का कब्जा है। भाजपा से संतोष लहरे और बसपा से वर्तमान विधायक इन्दु बंजारे प्रत्याशी है, अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नही किया है। कॉंग्रेस यदि इन दोनों दलों की तरह लोकप्रिय प्रत्याशी मैदान में उतारेगी तो ऐसे में इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। हालांकि आम आदमी पार्टी और जोगी कांग्रेस भी चुनाव लड़ेगी, लेकिन इस सीट पर हमेशा की तरह इस बार भी त्रिकोणीय संघर्ष होने की उम्मीद है।
पामगढ़ विधानसभा सीट फिलहाल बसपा के पास है, यहां बसपा का अच्छा खासा जनाधार है, इसी का नतीजा है कि राज्य गठन के बाद बसपा 2008 में जीत हासिल करने में जहां कामयाब रही, वहीं 2013 चुनाव में दूसरे नंबर पर रही है. इससे ‘हाथी’ की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है.पामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा के इंदु बंजारे विधायक है। और इस चुनाव के प्रत्याशी भी हैं।
आजादी के बाद पहली बार 2013 में भाजपा इस सीट पर पहली बार जीत हासिल करने में कामयाब रही है, 2013 में भाजपा से चुनाव जीतने वाले अंबेश जांगड़े क्षेत्र में दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे। भाजपा से उन्हें कुल तीन बार टिकट मिला पहली बार चुनाव हारे, दूसरी बार 2013 में चुनाव जीते और सरकार में संसदीय सचिव की जिम्मेदारी मिली, तीसरी बार 2018 में हार का सामना करना पड़ा। इस बार भाजपा ने सन्तोष लहरे को प्रत्याशी बनाया है, संतोष लहरे साफ छवि के जनाधार वाले नेता माने जाते है। 4 साल पहले बसपा छोड़कर भाजपा में आये है, इस चुनाव में बसपा को नुकसान पंहुचा सकते है।
वहीं कांग्रेस 2003 के चुनाव में महंत रामसुंदर दास के चुनाव जीतने के बाद जब यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हुई, तब 2008 में गोरेलाल बर्मन को मैदान में उतारा उन्हें तीसरे स्थान के साथ सन्तुष्ट होना पड़ा, फिर 2013 में कांग्रेस ने प्रत्याशी बदलते हुए शेषराज हरवंश को उम्मीदवार बनाया उन्हें भी तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा, लेकिन 2018 में सत्ता विरोधी लहर में दूसरी बार गोरेलाल बर्मन को मौका दिया गया, बावजूद हार का सामना करना पड़ा।
2018 के चुनाव नतीजे
बसपा के इंदु बंजारे को 50129 वोट
कांग्रेस के गोरेलाल बर्मन को 47068 वोट
भाजपा के अम्बेश जांगडे को 32676 वोट
2013 के चुनाव नतीजे
बीजेपी के अंबेश जांगड़े को 45342 वोट
बसपा के दुजराम बुद्ध को 37217 वोट
कांग्रेस के शेषराज हरवंश को 35457 वोट
इस चुनाव में पामगढ़ से 3 बार विधायक रहे दाऊराम रत्नाकर बसपा से अलग होकर एक नई पार्टी बनाकर मैदान में थे, पहली बार इस चुनाव में बसपा का वोट विगत चुनाव से कम हुआ था।
2008 के चुनाव नतीजे
बसपा के दुजराम बौद्ध को 39534 वोट
बीजेपी के अंबेश जांगड़े को 33579 वोट
कांग्रेस के गोरेलाल बर्मन को 21196 वोट
2003 के चुनाव नतीजे
कांग्रेस के महंत राम सुंदर दास को 42780 वोट
बसपा के दाऊराम रत्नाकर को 36046 वोट
भाजपा के शकुंतला सिंह को 35584 वोट
इस चुनाव में अपना दल के उम्मीदवार धनराज ने 7240 वोट पाकर सबको चौका दिया था,पिछले दो दशकों में बसपा, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बाद सबसे ज्यादा वोट पाने वाले प्रत्याशी है।