सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति कोटमीसोनार का पांचवा वर्ष संभाग स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एंव प्रतिभा सम्मान का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन
Team@News Dastak अकलतरा/पामगढ़ | सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति कोटमीसोनार द्वारा संभाग स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन रविवार सुबह दस बजे से किया गया। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, निरीक्षण दल, पर्यवेक्षक शिक्षक, युवा कार्यकर्ताओं के जिम्मेदारी में अनुशासन के साथ परीक्षा संम्पन्न हुआ । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लगभग पांच सौ से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजाराम बनर्जी अध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ आईएसएसओ, वेंकट रमन पाटले, दिनेश सिंह, डॉ अलीम खान, प्रदीप सोनी, खोलबहरा धैर्य, लक्ष्मीचंद मनहर, सुरेंद्र लहरे, निक्कू पाटले, शनि लहरे एवं मंचस्थ अतिथि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जिसमें पंथी नृत्य, लोकनृत्य, डांस, कत्थक नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक सिंगल नृत्य, सामुहिक नृत्य में सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया श्रेष्ठ अभिनय के लिए कोरबा जिले के चैतमा स्कूल के बच्चे प्रथम स्थान रहे।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पामगढ़ के छात्रों ने मारी बाजी
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले योगेंद्र कुमार राज निवासी सिल्ली जो संत शिरोमणि गुरु घासीदास कॉलेज पामगढ़ स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है। जिसे दस हजार नगद राशि के साथ संरक्षक आनंद प्रकाश मिरी दूसरा रंजीत कुमार दास निवासी सिल्ली स्नातक तृतीय वर्ष नवीन कॉलेज पामगढ़ का छात्र है। जिनको सात हजार रुपये का नगद राशि समिति के संचालक भूपेंद्र मल्होत्रा के द्वारा दिया गया। अभिजीत सोनी निवासी कोटमीसोनार संत गुरु घासीदास कॉलेज पचपेड़ी बिलासपुर का स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है। जिनको समिति के ओर से पांच हजार नगद राशि एवं सभी को शील्ड, प्रमाण पत्र दिया गया। एवं श्रेष्ठ सौ विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दो-दो सौ रुपये नगद राशि, प्रमाण पत्र, सामान्य ज्ञान बुक ,मोटिवेशनल बुक विद्यार्थियों को दिया गया ।
आयोजक टीम आनंद प्रकाश मिरी संरक्षक, वीरेंद्र कुमार बंजारे अध्यक्ष, सन्त कुमार बाजपेयी महासचिव, भूपेंद्र मल्होत्रा संरक्षक, दिलविजय रॉय सचिव, गंगा प्रसाद मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष, प्रदीप रॉयल, युवा अध्यक्ष, राजेश मल्होत्रा युवा उपाध्यक्ष, प्रदीप रात्रे युवा अध्यक्ष कोटमी, रवींद्रनाथ कुल गुरु, राकेश टंडन, सूरज भारती, लक्की लव, प्रमोद रॉयल अमन टंडन सहित सतनाम नवसृजन समिति के पदाधिकारी सदस्य एवं ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे। कोर कमेटी टीम ने सभी उपस्थित अतिथियों, छात्र छात्राओं जनसमूह का आभार प्रकट किया ।