Team@News Dastak पामगढ़ | दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में पामगढ़ विधानसभा से अजय कुमार अविनाशी ने मण्डल अध्यक्ष उद्यालिकराम साहू से मुलाकात कर भाजपा से अपना त्यागपत्र पत्र सौंप दिया उन्होंने पार्टी में भाजपा युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अविनाशी 2013 में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन कराकर पामगढ़ विधानसभा में भाजपा को पहली बार एक जुट होकर जितानें का काम किये थे और यहां 2013 पहली बार भाजपा चुनाव में जीती थी। अविनाशी के पार्टी छोड़ने की वज़ह टिकट बंटवारे को माना जा रहा है, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर पार्टी ने बसपा से आये संतोष कुमार लहरे को टिकट दिया था ,तब से सोशल मीडिया पर अजय कुमार अविनाशी पार्टी और प्रत्याशी के विरोध में लिख रहे थे। इस वज़ह से अपना त्यागपत्र मंडल अध्यक्ष उद्यालिकराम साहू, अरूण साव, प्रदेश अध्यक्ष, गुलाब सिंह चंदेल, जिला अध्यक्ष को सौंप दिया।
अजय कुमार अविनाशी ने दिया भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा

Leave a comment
Leave a comment