मुख्य अथिति के रूप में इंदु बंजारे विधायक, संतोष लहरे, शेषराज हरवंश, गोरेलाल बर्मन, प्रीति अजय दिव्य, और अन्नपूर्णा विनोद बंसल शामिल हुए
Team@News Dastak पामगढ़। जांजगीर जिले के उत्कृष्ट खेल अकादमी, जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर-चांपा ने 26 नवंबर को अपना चतुर्थ स्थापना सह संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित किए गया। कार्यक्रम का आरंभ भारतीय संविधान की शपथ लेते हुए उद्देशिका का वाचन कर मल्लखंब की उत्कृष्ट खिलाड़ी डिंपी सिंह सिदार ने किया। जिसका अनुशरण सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और नागरिकों ने किया। इस बीच पत्रकार कोमल शुक्ला, पवन शर्मा, मनोज थवाईत, अभिषेक शुक्ला, शुभम दिनकर, उदय हरवंश, दिनेश थवाईत, नवीन जांगड़े, शनि सूर्यवंशी, पंकज कुमार कुर्रे, जयकरण बंजारे, शनि लहरे, प्रकाश साहू, हिमांशु को शाल और कलम भेंटकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो जिला मल्लखंब एसोसिएशन जिले के खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण देने का काम विगत छः सालों से कर रही है। इसी का परिणाम स्वरूप पिछले वर्षों में खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल पर 26 और राज्य स्तर के 102 मेडल प्राप्त कर लिए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदु बंजारे विधायक, संतोष लहरे, गोरेलाल बर्मन, शेषराज हरवंश, प्रीति अजय दिव्य और अन्नपूर्णा विनोद बंसल रहे।
क्षेत्र के इन खिलाड़ियों के उपलब्धियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंडोर मल्लखंब ट्रेनिंग सेंटर का भवन स्वीकृति किया है। उपस्थित अभ्यागतों को जिला मल्लखंब कमेटी ने स्मृति चिन्ह के रूप में मल्लखंब का लघु व प्रतिकात्मक रूप मल्लखंब के रूप में प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पुष्कर दिनकर ने किया। वहीं अथितियों का आभार प्रदर्शन जिला मल्लखंब के उपाध्यक्ष संतोष कुमार लहरे ने किया।