Team@News Dastak पामगढ़। जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते पत्नी ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पत्नी की आत्महत्या से दुखी होकर पति ने भी जहर खा लिया। इसकी जानकारी परिजनों को लगते ही पति को आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान पति की भी मौत हो गई। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया सबरिया डेरा का है।
मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत के ग्राम पंचायत सेमरिया सबरिया डेरा निवासी शत्रुहन गोंड उम्र 30 वर्ष जो कि बीते 14 दिसंबर की शाम पति-पत्नी के बीच किराना दुकान से गुडाखू ना लाने को लेकर काफी देर रात तक विवाद हुआ। उसके बाद पति पत्नी बच्चे रात में सो गए। इधर 15 दिसंबर की सुबह पति बकरी चराने चला गया। जिसके बाद पत्नी ने सुबह कीटनाशक सेवन कर ली और खाट पर सो गई। पति जब शाम लगभग 4 बजे घर पहुंचा तो बच्चों ने बताया कि मां सुबह से सोई है उठ नही रही। पति को कुछ समझ आता उससे पहले ही पत्नी की मौत हो चुकी थी। पति ने खुद थाना जाकर पत्नी की मौत की सूचना दी। थाने में घटना की सूचना देकर देर रात पति घर लौटा । अपनी पत्नी के मौत का जिम्मेदार खुद को समझ पति ने भी कीटनाशक का सेवन कर लिया। इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तब परिजनों ने आनन फानन में स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पामगढ़ लेकर पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया उसके हालत की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर फर किया। जहां इलाज़ के दौरान पति ने भी दम तोड दिया।
इस घटना को सुनकर सबरिया डेरा में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है की मृतक बकरीपालन कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। दोनों मृतका पति-पत्नी के चार बच्चें है। पामगढ़ पुलिस ने पति-पत्नी के आत्महत्या के मामले में मार्ग कायम करने के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया ।