Team@News Dastak जांजगीर | कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले में 6 तहसीलदारों और आठ नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण किया है। पामगढ़ तहसीलदार रही प्रियंका बंजारा को अकलतरा का तहसीलदार बनाया गया है, जबकि बजरंग लाल साहू को पामगढ़ का तहसीलदार बनाया गया है। बजरंग लाल साहू पामगढ़ में दूसरी बार तहसीलदार का पदभार संभालेंगे, इससे पहले लॉकडाउन के समय में पामगढ़ में तहसीलदार रह चुके हैं।