पामगढ- सॉफ्टबॉल खेल अकादमी द्वारा खेल प्रतिभाओ को निखारने के लिए तीन दिवसीय सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन 11 से 13 जून मिनी स्टेडियम पामगढ़ में आयोजित किया। अकादमी के सभी खिलाड़ियों को चार टीमों में बाँटकर इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल थे।अजय दिव्य, सोनम तिवारी तथा अकादमी अध्यक्ष कमल नीराला उपस्थित थे।एसपी अग्रवाल ने राष्ट्रीय एवं सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सॉफ्टबॉल खेल मे भाग लेकर हिटिंग किया, खेल साम्रगीयों का अवलोकन भी किया। एसपी ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि यह खेल बहुत तेज होती हैं इसलिए अपने आप को सुरक्षित रखते हुए सभी सुरक्षात्मक खेल उपकरणो का उपयोग करते हुए खेले एवं टेक्नीकल एक्सरसाईज करते रहे। प्रतियोगिता मे विजेता टीम के सभी खिलाड़ीयों को प्रथम स्थान सॉफ्टबॉल पैंथर्स, द्वितीय स्थान सॉफ्टबॉल वारियर्स तथा सॉफ्टबॉल किंग्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सॉफ्टबाल खेल अकादमी एवं समस्त खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया।